मिशन अंत्योदय
"मिशन अंत्योदय” ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव और आजीविका उन्नयन के लिए एक मॉडल फ्रेमवर्क है।
इसके अंतर्गत राज्य शासन की अगुआई में विभिन्न सहभागी विभागों के समन्वित प्रयासों तथा इन विभागों की प्रचलित योजनाओं व वित्तीय संसाधनों के अभिसरण से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के बहुआयामी स्वरूप पर कार्यवाही की जाकर गरीबी कम करने के संदर्भ में वर्ष 2020 तक ठोस परिणाम प्राप्तर किये जाने हैं।